अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं FREE GK EBook- Download Now.
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
पृथ्वी की मारक क्षमता क्या है
रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि इसके पहले उड़ीसा के बालासोर तट पर इस मिसाइल का परीक्षण किया गया था वह भी सफल रहा था, जिसने अपने सभी मानकों को हासिल किया था। जानकारी के अनुसार सतह से सतह पर मार करने वाली यह पृथ्वी 2 मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। पृथ्वी-2 का निर्माण भारत में ही किया गया है, जो कि पृथ्वी मिसाईल सीरीज का हिस्सा है। यह एक परमाणु सक्षम मिसाइल है इसकी मारक क्षमता 300 किलोमीटर है और यह युद्ध क्षेत्र ले जाने में सक्षम है। यह जुड़वा इंजन के साथ चलती है।Monthly Current Affairs May 2022 Hindi
पृथ्वी - 2 की खासियत क्या है
यह एक एक शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है जो कि 500 से 1000 किलोग्राम तक आयुध ले जाने में सक्षम है इसके दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं। भारत में डिवेलप की गई यह मिसाइल डेढ़ सौ से 600 किलोमीटर तक का निशाना तय कर सकती है। पृथ्वी सीरीज की तीन मिसाइलें भारत में विकसित की जा चुकी है जिसमें पृथ्वी-1 जिसकी मारक क्षमता 150 है, पृथ्वी-2 की मारक क्षमता 350 और पृथ्वी 3 की मारक क्षमता 600 किलोमीटर तक है।सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन फ्री बुक्स को डाउनलोड करें
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
Sports E-book-Download Now
Science E-book-Download Now