हारते हुए बाजी को अपने नाम किया
नडाल फाइनल में मेदवेदेव के खिलाफ 2-0 से पिछड़ चुके थे, इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और लगातार तीन सेट जीतकर हारते हुए बाजी को अपने नाम कर इतिहास रच दिया।
टॉस जीतकर राफेल नडाल ने खेल में सर्व करने का फैसला लिया।
पहले सेट में डेनियल मेदवेदेव ने शानदार खेला और नडाल को खेल में जीतने का कोई मौका नहीं दिया था।
पहले सेट में मेदवेदेव ने 6-2 से जीत अपने नाम कर लिया।
नडाल ने दूसरे सेट में वापसी की और 5-3 की स्कोर बना ली।
मेदवेदेव ने शानदार खेल के साथ सेट को टाई करा दिया।
7-5 से टाईब्रेकर जीतकर मेदवेदेव ने दूसरा सेट भी अपने नाम कर लिया था।
नडाल ने तीसरा सेट अपने नाम किया
राफेल नडाल 6-4 से तीसरा सेट जीतकर फाइनल में बने रहे। नडाल ने चौथे सेट में मेदवेदेव की दो सर्विस ब्रेक दिए और जीत के साथ मुकाबले में बराबर अंक हासिल कर लिया। फाइनल सेट में मेदवेदेव ने वापसी की और 2-1 से बढ़त स्कोर बना ली। लेकिन अगले दोनों गेम में शानदार खेल दिखाते हुए राफेल नडाल ने शीर्षक अपने नाम कर ही लिया।नोट- राफेल नडाल ने 13 बार फ्रेंच ओपन का उपाधि जीता है। नडाल ने साल 2008 और 2010 में विम्बलडन का उपाधि जीता था, तो 4 बार US ओपन भी अपने नाम कर चुके हैं।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
एश्ले बार्टी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 की उपाधि अपने नाम किया
दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 की उपाधि अपने नाम कर लिया है। बार्टी ने फाइनल में अमेरिका की डेनिएल कॉलिन्स को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से मात दी। बॉर्टी का यह पहला ऑस्ट्रेलिया ओपन एवं कुल तीसरा सिंगल्स ग्रैंडस्लैम उपाधि है। बार्टी के लिए यह उपाधि बेहद खास है क्योंकि 44 साल बाद किसी कंगारू खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया ओपन का उपाधि अपने नाम किया है। इससे पहले 1978 में क्रिस ओ नील ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब अपने नाम किया था।
बारबरा क्रेसिकोवा और कैटरिना सिनियाकोवा ने जीता महिला डबल्स का खिताब
बारबरा क्रेसिकोवा और कैटरिना सिनियाकोवा की जोड़ी ने रविवार को अना डेनिलिना और बीटरिज हदाद मेइया की जोड़ी को कड़े मुकाबले में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला डबल्स की उपाधि अपने नाम कर लिया है।General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें