हुरुन इंडिया सूची में रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान कंपनी

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Fri, 10 Dec 2021 09:04 PM IST

Source: safalta

बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इस लिस्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यू 16.7 लाख करोड़ है
इस लिस्ट में टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस दूसरे स्थान पर और एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर है। टीसीएस की वैल्यू 13.1 लाख करोड़ और एचडीएफसी की वैल्यू 9.1 लाख करोड़ रुपए बताई गई है। इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और विप्रो इस लिस्ट में की टॉप 10 कंपनियों में शामिल है। इस लिस्ट में शामिल 500 कंपनियों में से लगभग 11 प्रतिशत  कंपनियां 10 साल से भी कम पुरानी हैं। इसके अनुसार कोविड-19 महामारी के बावजूद इस लिस्ट में शामिल 500 कंपनियों की मूल्य पिछले 1 साल में लगभग 68 फ़ीसदी बढ़ गए हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य
 
कंपनी संस्थापक मुख्यालय सीईओ
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड धीरूभाई अंबानी मुंबई मुकेश अंबानी
टाटा समूह जेआरडी टाटा मुंबई एन चंद्रशेखरन
विप्रो अजीम प्रेमजी बेंगलुरु आबिद अली
इंफोसिस एन नारायण मूर्ति बेंगलुरु सलिल पारेख
एचडीएफसी बैंक बिबु वर्घीज मुंबई शशिधर जगदीशन
भारती एयरटेल सुनील भारती मित्तल नोएडा गोपाल विट्टल