Russia's Invasion of Ukraine: जाने किन कारणों की वजह से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 24 Feb 2022 10:26 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
Russia's Invasion of Ukraine: युद्ध दुनिया भर में मानवता की सबसे बड़ी त्रासदी है. विनाशकारी युद्धों और उनसे उपजी बरबादियाँ मानव को तबाही के सिवाय और कुछ नहीं देती. कोई देश युद्ध नहीं चाहता बावज़ूद इसके युद्ध होते रहते हैं या कह सकते हैं कि मानव के पास युद्ध के अतिरिक्त कोई और रास्ता नहीं बचता. अब रूस और यूक्रेन को हीं लें. बृहस्पतिवार को तब पूरी दुनिया में हलचल मच गई जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया. और दोनों देशों के बीच पिछले काफी अरसे से बना हुआ तनाव का माहौल आखिरकार युद्ध में तब्दील हो गया. आज सुबह सुबह रूस ने यूक्रेन के खिलाफ एक 'सैन्य अभियान' शुरू कर दिया है. इस सैन्य अभियान को आक्रमण कह सकते हैं. पूरी दुनिया में काफी हफ़्तों तक चली गहन राजनीति और रूस पर लगा पश्चिमी प्रतिबंध भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रोकने में नाकाम रहे. गुरुवार की सुबह शुरू हुए इस आक्रमण ने एक बड़े बहुराष्ट्रीय सशस्त्र संघर्ष के वैश्विक भय को उत्प्रेरित कर दिया है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाल दे. पर इसके बाद से यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से लगातार धमाकों की खबरें आने लगी. फिर तो यूक्रेन पर रूस की तरफ से हवाई हमले भी किए जाने लगे हैं. हालाँकि न्यूज़ एजेंसी एएफपी के अनुसार पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश देते हुए कहा कि रूस का यूक्रेन पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन किसी भी प्रकार के बाहरी खतरे का फौरन जवाब दिया जाएगा. FREE GK EBook- Download Now.
  • रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक टेलीविज़न चैनल पर हमले की घोषणा की. इस घोषणा के बाद उन्होंने 2015 के शांति समझौते जिसमें कि डोनेट्स्क और लुहान्स्क के अलग-अलग क्षेत्रों पर लड़ाई बंद करने को लेकर सहमती व्यक्त की गयी थी को अमान्य करार दिया.
  • इसके बाद राजधानी कीव सहित यूक्रेन के प्रमुख शहरों और डोनेट्स्क और लुहान्स्क के विद्रोही इलाकों में विस्फोटों और मिसाइल हमलों की खबरें आने लगी. पश्चिमी इंटेल का कहना है कि रूस ने सीमा पर 150,000 से अधिक सैनिकों और महत्वपूर्ण सैन्य उपकरणों को इकट्ठा कर लिया है.
  • अब तक, रूस ने एयरबेस और वायु रक्षा को नष्ट करने का दावा किया है, जबकि यूक्रेनी सेना का कहना है कि उसने लुहान्स्क में छह रूसी विमानों को मार गिराया है. ऐसा यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के एक सलाहकार ने reuters द्वारा उद्धृत किया कि रूसी गोलाबारी से कम से कम आठ लोग मारे गए हैं और नौ घायल हो गए हैं.
  • रूस के कार्यों की संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा सहित लगभग सभी प्रमुख देशों ने निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने पुतिन से 'मानवता के नाम पर' युद्ध को रोकने का आग्रह करते हुए यह कहा कि इस युद्ध का परिणाम न सिर्फ़ यूक्रेन बल्कि दुनिया के लिए विनाशकारी होगा.
सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now

रूस ने यूक्रेन पर हमला क्यों किया है ?

  • रूस का मानना है कि यूक्रेन नाटो, या उत्तरी अटलांटिक संधि गठबंधन और यूरोपीय संघ दोनों के माध्यम से पश्चिम के करीब बढ़ रहा है.
  • यूक्रेन नाटो का सदस्य नहीं है, लेकिन उसने गठबंधन के साथ सहयोग किया है और अक्सर साइन अप करने का इरादा भी व्यक्त किया है.
  • हालाँकि, पुतिन इस बात को समझ रहे होंगे कि यूक्रेन अगर नाटो में शामिल हो जाता है तो डोनेट्स्क और लुहान्स्क को अपने नियंत्रण में लाने में उन्हें काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा.
  • उन्होंने अक्सर यूक्रेन पर पश्चिम के हाथों की 'कठपुतली' होने का भी आरोप लगाया है.
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति के रूप में रूसी समर्थक विक्टर यानुकोविच का हटना भी इसके लिए एक बिंदु हो सकता है. विक्टर यानुकोविच को फरवरी 2014 में यूक्रेनी संसद द्वारा हटा दिया गया था. इसने आठ वर्षों पहले के रणनीतिक रूप से मूल्यवान क्रीमिया प्रायद्वीप पर रूस के कब्जे को उत्प्रेरित किया.
  • रूस ने नाटो के पूर्वी विस्तार को समाप्त करने की मांग की है और कहा है कि अमेरिका के नेतृत्व वाले अटलांटिक सैन्य गठबंधन की यूक्रेनी सदस्यता अस्वीकार्य है.
  • और आईए अब जानते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हो हीं क्यों रहा है ? जैसा कि यूक्रेन पर हमले का निर्देश देते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में जनता से अपने भाषण में कहा, उन्होंने क्या कहा आप भी जानिए.
Polity E Book For All Exams Hindi Edition- Download Now

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा-

यूक्रेन ने रेड लाइन को पार किया है. यूक्रेन नियो-नाजी का समर्थन कर रहा है, इसलिए यह विवाद हमारे लिए जीवन-मरण का सवाल है, अतः हमने स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का फैसला किया है. रूस अपने दक्षिणी पड़ोसी (यूक्रेन) पर कब्जा करना नहीं चाहता है परन्तु रूस को उनसे अपनी रक्षा करनी हीं होगी जिन्होंने यूक्रेन को अपनी कठपुतली बना रखा है. रूस-यूक्रेन युद्ध को
अब और टाला नहीं जा सकता.

यूक्रेन को कठपुतली बनाने वाली बात से पुतिन का इशारा अमेरिका और उसके सहयोगियों की तरफ है. पुतिन का आरोप है कि अमेरिका और उसके सहयोगियों ने NATO का विस्तार कर सारी सीमाएं पार कर दी हैं. पुतिन की तरफ ये ये भी कहा गया कि रूस का उद्देश्य पूर्वी यूक्रेन के उन लोगों की रक्षा करना है, जिनका यूक्रेन की सरकार पिछले 8 सालों से उत्पीड़न कर रही है.

जाने क्या था बंगाल से अकाल, ब्रिटिश नीतियों की विफलता
भारत में पुर्तगाली शक्ति का उदय और उनके विनाश का कारण

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ये भी कहा कि, लोगों की रक्षा करने के लिए हमारा उद्देश्य यूक्रेन से सैन्य तैनाती खत्म करना और उसका विनाजीकरण करना है. इसी के साथ उन लोगों को सजा भी दी जाएगी, जिन्होंने नागरिकों के खिलाफ खूनी अपराध किए हैं.

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-8)
Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-8)

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-2)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-2)

Now at just ₹ 49999 ₹ 12500060% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-19)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-19)

Now at just ₹ 24999 ₹ 4999950% off

Advance Certification In Graphic Design  Programme  (Batch-8) : 100 Hours Live Interactive Classes
Advance Certification In Graphic Design Programme (Batch-8) : 100 Hours Live Interactive Classes

Now at just ₹ 15999 ₹ 2999947% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

Advance Excel Course with VBA
Advance Excel Course with VBA

Now at just ₹ 4499 ₹ 999955% off