Sardar Udham Singh Martyrdom Day, सरदार ऊधम सिंह के शहादत दिवस पर जानिए उनकी पूरी दास्तान

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 01 Aug 2022 11:27 AM IST

Highlights

31 जुलाई यानि आज के दिन साल 1940 में उधम सिंह शहीद हुए थे. तब से हीं देश में इस दिन को शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है. आइए जानते हैं अमर शहीद सरदार उधम सिंह की पूरी दास्ताँ

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
देशभक्त शहीदों और आम लोगों में एक हीं फर्क होता है कि एक देशभक्त के सीने में हर वक्त देशभक्ति का जुनून धधकता रहता है. देश के दुश्मनों को वे कभी माफ़ नहीं करते. देश के दुश्मनों को कफ़न पहनाने के लिए ये हजारों किलोमीटर की दूरी एक छलाँग में तय कर जाते हैं. ऐसा हीं कुछ किया था महान शहीद उधम सिंह ने जब उन्होंने जलियांवाला बाग के नृशंस हत्या कांड का प्रतिशोध लेने के लिए उस वक्त के पंजाब के तत्कालीन ब्रिटिश लेफ्टिनेंट गवर्नर जनरल माइकल ओ' डायर को लन्दन में जाकर गोली मार दी थी. उस समय जलियांवाला बाग में रौलेट एक्ट का विरोध करने के लिए एक सभा की जा रही थी जिसमें जनरल डायर ने अकारण हीं सभा में उपस्थित लोगों पर गोलियाँ चलवा दी थी. डायर को उसके अंजाम तक पहुँचाने के लिए सरदार उधम सिंह ने 21 साल का इंतज़ार किया था. 31 जुलाई यानि आज के दिन साल 1940 में उधम सिंह शहीद हुए थे. तब से हीं देश में इस दिन को शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है. आइए जानते हैं अमर शहीद सरदार उधम सिंह की पूरी दास्ताँ. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / Advance GK Ebook-Free Download
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 


जीवन परिचय 

महान शहीद सरदार उधम सिंह का जन्म पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम नामक गाँव में 26 दिसम्बर साल 1899 को एक काम्बोज परिवार में हुआ था. उनके बचपन का नाम शेर सिंह था. बाल्यावस्था में हीं सरदार उधम सिंह के माता पिता का देहान्त हो गया था. माता पिता के गुजरने के बाद परिवार के नाम पर सिर्फ उनका एक बड़ा भाई बचा जिनका नाम सरदार मुक्ता सिंह था. माता पिता दोनों के स्वर्गवास हो जाने के कारण शेर सिंह और मुक्ता सिंह की परवरिश अनाथालय में हुई जहाँ उनका नाम शेर सिंह से बदल कर उधम सिंह तथा उनके भाई का नाम मुक्ता सिंह से बदल कर साधू सिंह रख दिया गया.


पूरी तरह अकेले  

साल 1917 में अनाथालय में रहने की कालावधि में हीं उनके बड़े भाई साधू सिंह का भी देहांत हो गया. जिसके बाद वे दुनिया में पूरी तरह से अकेले हो गए. 2 साल बाद साल 1919 में सरदार उधम सिंह ने अनाथालय छोड़ दिया. अनाथालय से बाहर आने के बाद वे क्रांतिकारियों के साथ मिलकर भारत की आजादी की लड़ाई में शमिल हो गए. सरदार उधम सिंह सर्व धर्म समभाव की मान्यता में विश्वास रखते थे सो उन्होंने अपना नाम बदल कर राम मोहम्मद सिंह आजाद कर लिया.


माइकल डॉयर की कर दी थी गोली मारकर हत्या

13 अप्रैल साल 1919 को पंजाब के जालियांवाला बाग में हुए नृशंस नरसंहार के सरदार उधम सिंह एक साक्षी और प्रत्यक्षदर्शी थे. 500 से ज्यादा निर्दोषों को मौत की नीद सुला देने वाली इस घटना से उधमसिंह क्रोध से तमतमा उठे थे. उन्होंने जलियांवाला बाग की खून से सनी मिट्टी को हाथ में लेकर हत्यारों को सबक सिखाने की शपथ ली थी. उन्होंने प्रतिज्ञा थी कि नरसंहार के सूत्रधार जनरल डायर को उसके कुकर्मों की सजा दिलाकर हीं मानेगें.


मिशन को अंजाम तक पहुँचाने की योजना  

अपने इस मिशन को अंजाम तक पहुँचाने के लिए सरदार उधम सिंह अलग अलग नामों से अमेरिका, अफ्रीका, ब्राजील, नैरोबी आदि कई देशों का सफ़र करते हुए साल 1934 में लंदन पहुँचे. लन्दन आकर वे एल्डर स्ट्रीट कमर्शियल रोड पर रहने लगे. इसी के साथ अपने उद्देश्य को अमली जमा पहनाने के उद्देश्य से उन्होंने 6 गोलियों वाली एक रिवाल्वर खरीद कर अपने पास रख ली तथा आवागमन की सुविधा के लिए एक कार भी खरीद लिया. फिर पूरी तैयारी करके वे माइकल ओ डायर को मज़ा चखाने के लिए सही मौके की प्रतीक्षा करने लगे.


पूरे 21 साल बाद आई प्रतीक्षित घड़ी

आखिरकार जलियांवाला बाग हत्याकांड के पूरे 21 साल बाद वह प्रतीक्षित घड़ी आ हीं गयी जिसका सरदार उधम सिंह बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. हुआ यूँ कि साल 1940 में 13 मार्च के दिन लंदन के काक्सटन हॉल में रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी की बैठक में माइकल ओ डायर को एक प्रवक्ता के तौर पर आमन्त्रित किया गया था. उधम सिंह समयानुसार उस बैठक स्थल में पहुँच गए. अपनी रिवॉल्वर को उन्होंने एक मोटी किताब के भीतर बड़ी हीं कुशलता से छुपा लिया था. बैठक के दौरान सरदार उधम सिंह ने दीवार की ओट लेकर माइकल ओ डायर पर 3 गोलियाँ चलाईं जो जाकर माइकल ओ डायर को लगीं और डायर की घटनास्थल पर हीं तत्क्षण मृत्यु हो गई. गोली मारने के उपरान्त इस सच्चे देशभक्त ने उस स्थान से भागने की कोई कोशिश नहीं की तथा अपनी इच्छा से स्वयं अपनी गिरफ्तारी दे दी.


शहीद को दी गयी फांसी की सज़ा

सरदार उधम सिंह पर लन्दन में मुकदमा चलाया गया और 4 जून 1940 को उन्हें हत्या का दोषी करार दिया गया, जिसके बाद 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी पर लटका दिया गया.


आखिरी शब्द

अपनी सजा सुनने के बाद ब्रिटिश अदालत में सरदार उधम सिंह ने कहा था कि भारत की सड़कों पर मशीनगनों से हजारों गरीब महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को मार डाला गया. भारतीय संस्कृति में महिलाओं और बच्चों पर हमला करना पाप माना जाता है. फांसी चढ़ते हुए सरदार उधम सिंह के आखिरी शब्द थे -

हाथ जिनमें हो जुनूं कटते नहीं तलवार से
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से
और भड़केंगे वे शोले जो हमारे दिल में है
सर फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.

साल 1974 में ब्रिटेन से, तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री ज्ञानी जैल सिंह के आग्रह पर उधम सिंह के शरीर के अवशेष को पंजाब में उनके गृहनगर सुनाम में वापस लाया गया था. उधम सिंह उर्फ़ शेर सिंह (जन्म - 26 दिसंबर 1899 - मृत्यु 31 जुलाई 1940) ग़दर पार्टी और एचएसआरए के एक भारतीय क्रांतिकारी थे. उत्तर भारतीय राज्य उत्तराखण्ड के एक जनपद का नाम भी इसी अमर शहीद के नाम पर उधम सिंह नगर रखा गया है
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-12)
Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-12)

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Now at just ₹ 19999 ₹ 3599944% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off