Smartphone Tips: आप जो स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं वो नकली तो नहीं, ऐसे लगाए मिंटो में पता

Safalta Expert Published by: SHUBHAM SINGHAL Updated Sat, 26 Nov 2022 11:55 AM IST

आप किसी न किसी रूप में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। आप इन स्मार्टफोन का प्रयोग अपने अनेक कार्यों में करते हैं जैसे बिजनेसमैन अपने बिजनेस के लिए , छात्र अपनी पढ़ाई के लिए, बच्चे गेम के लिए और यूट्यूबर अपनी वीडियो बनाने के लिए प्रयोग करते हैं। जब हम स्मार्टफोन से इतने सारे काम करते हैं तो हमारे लिए ये जानना ज़रूरी हों जाता हैं कि हम जिस स्मार्टफोन का प्रयोग कर रहे हैं वो नकली तो नहीं। इस ब्लॉग में हम ये ही बात करेंगे।अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.

November month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
The Indian States & Union Territories E-book- Download Now


Table of Content
नकली स्मार्टफोन की पहचान करना

आईएमईआई का पता इस तरह करे

नकली स्मार्टफोन की पहचान करना 

वर्तमान समय में कंपनियां अनके प्रकार के स्मार्टफोन जारी कर रहीं हैं। जब हम स्मार्टफोन खरीदने जाते है, तो हम देखते हैं कि किस फोन का कैमरा अच्छा, इसकी मेमोरी कितनी हैं, उसका सेंसर कैसा है, इसकी रैम कितने जीबी की है, ये गेमिंग के लिए ठीक है या नहीं आदि चीजों को ध्यान रख कर खरीदते हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning

Source: safaltaexpert

इन स्मार्टफोन को हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो प्रकार से खरीद सकते हैं। जब हम इन स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो यह देखना भूल जाते हैं कि ये असली हैं या नक़ली। आइए जानते हैं कि आपका स्मार्टफोन असली हैं या नक़ली।

सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  

खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  

साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

नंबर 1 

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आप का स्मार्टफोन नकली तो नहीं हैं, इसके लिए आपको इस https://ceir.gov.in/Divice/ceirIMEIverification.jap लिंक पर जाना है। फिर आपको अपने 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं और उस पर आए ओटीपी और फिर आईएमईआई नंबर दर्ज करके अपने स्मार्ट फोन को चेक कर सकते हैं।

नंबर 2

स्मार्टफोन के असली और नकली पता करने का दूसरा तरीका मैसेज हैं। आपको करना यह है कि अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर KYM लिखना है, फिर स्पेस देकर 15 अंको का आईएमईआई नंबर दर्ज करना है और इसे 14422 नंबर भेज देना हैं। इस मैसेज को टाईप करने के बाद कोई रिप्लाई आता है कि ' IEMI  IS VALID' तो इसका मतलब यह है कि आपका स्मार्टफोन असली हैं और ये नकली नही हैं।

आईएमईआई का पता इस तरह करे

यदि आपको अपने आईएमईआई का नंबर नहीं पता है तो इस तरह पता लगा सकते हैं। इसे पता लगाने के लिए पहले आपको अपने फोन में *#06# नंबर डायल करना है जैसे ही आप ये डायल करेंगे आपको अपने आईएमईआई का पता चल जायेगा । लेकिन आपको ये ध्यान देना हैं यदि आप अपने स्मार्ट फोन में दो सिम कार्ड यूज कर रहे है तो आपको ये नंबर अपने स्मार्टफोन से अलग अलग डायल करना हैं।

Free E Books