Tata Sky: टाटा स्काई ने बदला अपना नाम, जाने क्यों और क्या रखा है नया नाम

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Wed, 02 Feb 2022 07:46 PM IST

Highlights

अब DTH सर्विस के अलावा फाइबर-टू-होम ब्रॉडबैंड और बिंज भी शामिल होंगे। जो 14 OTT सर्विस ऑफर करेंगे। डायरेक्ट-टू-होम प्लेटफॉर्म (DTH) ने नेटफ्लिक्स,  Amazon Prime वीडियो और Disney+Hotstar के साथ 13 OTT सर्विसेज को शामिल किया हैं। 

Source: Safalta

 Tata Sky to Tata Play:टाटा स्काई ने अपने service की शुरुआत 2004 में किया था। अब टाटा स्काई ने 18 साल बाद अपना नाम बदलकर Tata Play कर लिया है
सूत्रों के हवाले से टाटा प्ले ने अपना नाम इस लिए बदला है, ताकी कंपनी अपने कस्टमर को कंबाइंड पैकेज में टेलीविजन और OTT सर्विस दोनों ऑफर कर सके।  टाटा स्काई कंपनी के दावे के अनुसार कंपनी के पास अभी 19 मिलियन से ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर्स हैं। कंपनी के बिजनेस में अब DTH सर्विस के अलावा फाइबर-टू-होम ब्रॉडबैंड और बिंज भी शामिल होंगे। जो 14 OTT सर्विस ऑफर करेंगे। डायरेक्ट-टू-होम प्लेटफॉर्म (DTH) ने नेटफ्लिक्स,  Amazon Prime वीडियो और Disney+Hotstar के साथ 13 OTT सर्विसेज को शामिल किया हैं। 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
टाटा स्काई से जुड़ी मुख्य बातें-

1.इन कॉम्बो पैक्स की शुरुआती कीमत 399 रुपये रखी गई है। ये नया कॉम्बो पैक 27 जनवरी से  जारी हो गया है। 
2.नेशनल मार्केट में इसे करीना कपूर खान और सैफ अली खान प्रमोट करेंगे। वहीं, साउथ इंडिया में इसका प्रमोशन आर. माधवन और प्रियमणी द्वारा किया जाएगा। 
3.इस ऑफर का फायदा उठाएं और 3,699 रुपये में रेगुलर TV को बना लें Smart टीवी।
4.टाटा प्ले के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव हरित नागपाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये नया ऑफर एक फैमिली प्रोडक्ट है। कॉम्बो पैक के जरिए एक ही फैमिली के अलग-अलग मेंबर्स अलग-अलग डिवाइसेज पर अपनी पसंद के हिसाब से कंटेंट देख सकेंगे। कॉम्बो plans की प्राइस स्क्रीन के नंबर, DTH कनेक्शन और सब्सक्राइब किए गए पैक के हिसाब से होगी।  
5.इसके अलावा, टाटा प्ले ने 175 रुपये के सर्विस विजिट चार्ज को माफ करने का फैसला किया है। डीटीएच ग्राहक जिन्होंने अपने पैक को रिचार्ज नहीं किया है, वे भी मुफ्त में पुनः कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े- ऑपरेशन सद्भावना क्या है? जानिए करंट अफेयर्स से जुड़े मुख्य बिंदु

टाटा स्काई का इतिहास

टाटा संस और रूपर्ट मर्डोक के स्वामित्व वाली 21st century फॉक्स के बीच 80:20 संयुक्त उद्यम के रूप में लॉन्च होने के बाद, टाटा स्काई ने 2004 में ऑपरेशन शुरू किया था इसके बाद, फॉक्स और टाटा ग्रुप ने टाटा स्काई इन्वेस्टमेंट्स का गठन किया, जिसमें टाटा स्काई ने 20% पार्टनरशिप प्राप्त कर लिया था और फॉक्स को 9.8% की additional indirect share दिया गया। बाद में, जब मर्डोक ने फॉक्स के एंटरटेनमेंट बिजनेस को वॉल्ट डिजनी कंपनी को बेच दिया गया, जिसके बाद टाटा स्काई में हिस्सेदारी  मिकी माउस कंपनी को ट्रांस्फर कर दिया  गया।

यह भी पढ़ें- विश्व अंतरधार्मिक सद्भाव सप्ताह , जानिए महत्व एवं इतिहास

General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें