एयर इंडिया का रणनीतिक विनिवेश लेनदेन पूरा हने के बाद सरकार को सामरिक भागीदार से 2700 करोड़ रुपये नगद मिल गया।
Free Demo Classes
Register here for Free Demo Classes

Source: social media
इसके बाद एयरलाइन पर जो बकाया राशि 15,300 करोड़ रुपये का कर्ज था उसे अब टाटा ग्रुप सरकार को देगा।Read more Daily Current Affairs- Click Here
एसबीआई के नेतृत्व में बैंक देंगे लोन
भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों का एक कंसोर्टियम, जो कि घाटे में चल रही एयर इंडिया के ऑपरेशन के लिए टाटा ग्रुप को कर्ज देगा। एसबीआई के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम एयरलाइन की जरूरतों के आधार पर टर्म लोन और working capital loan देने के लिए सहमत है। बैंकों के कंसोर्टियम में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित सभी बड़े बैंक शामिल हैं।
5 फ्लाइट्स में भोजन सेवा के तहत मुफ्त खाना देगी टाटा
टाटा समूह ने कहा है कि शुरू में वह 5 फ्लाइट्स में मुफ्त में खाना प्रदान करेगी। जिसमें मुंबई-दिल्ली की दो प्लेन AI864 और AI687 हैं। इसके अलावा AI945 मुंबई से अबूधाबी और AI639 मुंबई से बंगलुरू की प्लेन के नाम शामिल हैं। इनके साथ ही साथ मुंबई-न्यूयॉर्क के रूट पर चलने वाली फ्लाइट में भी फ्री में खाना दिया जाएगा। टाटा ग्रुप ने कहा कि बाद में फ्री के खाना को फेज़ वाइज बाकी फ्लाइटस् के लिए भी बढ़ाया जाएगा।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड कर