तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड TNNAA किसे दिया जा रहा है
इस साल ग्रुप कैप्टन भवानी सिंह सम्याल को लाइफटाइम अचीवमेंट दिया जाएगा। शुभम धनंजय वनमाली को वॉटर एडवेंचर और नैना धाकड़ को लैंड एडवेंचर पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा। इस साल युवा मामले के सचिव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय चयन कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें साहस आई कार्य क्षेत्र के कई एक्सपोर्ट शामिल थे। इस कमेटी की सिफारिशों के आधार पर इन विजेताओं की घोषणा की गई है। Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
तेनजिंग नोर्गे एडवेंचर अवार्ड के बारे में नेशनल
अवार्ड विजेताओं को 30 नवंबर 2022 को राष्ट्रपति भवन में अर्जुन पुरस्कार विजेताओं के साथ भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा, प्रत्येक विजेताओं को कांस्य प्रतिमा एवं प्रमाण पत्र के साथ 15 लाख की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
Free Demo Classes
Register here for Free Demo Classes

Source: safalta
इस एडवेंचर के क्षेत्र में व्यक्तियों के उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए एवं युवाओं में जोखिम लेने की भावना को डिवेलप करने के लिए इस पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता है, ताकि युवाओं को ऐसे एडवेंचर गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। GK Capsule Free pdf - Download hereतेनजिंग नोर्गे एडवेंचर अवार्ड का उद्देश्य
तेनजिंग नोर्गे एडवेंचर अवार्ड का नाम तेनजिंग नोर्गे के नाम पर रखा गया है,जो कि साल 1953 में एडमंड हिलेरी के साथ माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाले पहले दो पर्वतारोहियों में से एक थे, तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार हर साल एडवेंचर के क्षेत्र में लोगों के उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए युवाओं में जोखिम की भावना को जागृत एवं विकसित करने के लिए एवं युवाओं में एडवेंचर के एक्टीविटी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book | DOWNLOAD NOW |
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |