Volodymyr Zelenskyy Biography: एक कॉमेडियन स्टार से कैसे बने जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Fri, 25 Feb 2022 05:23 PM IST

Highlights

  • 2015 नेटफ्लिक्स में आई सरवेंट ऑफ द पिपल शो में उनके शिक्षक के किरदार को लोगों ने खुब पसंद किया था।
  • 19 अप्रेल 2019 को वलोडिमिर यूक्रेन के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने गए जिसके बाद 20 मई 2019 को उनका शपथ ग्रहण समारोह हुआ।

Source: Safalta

Volodymyr Zelenskyy Biography: रूस के साथ जंग लड़ रहे राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति से पहले किसी समय में एक हिट कॉमेडी शो के सुपर स्टार थे। 2019 में वलोडिमिर जेलेंस्की,को यूक्रेन का राष्ट्रपति चुना गय था। इसके पहले 44 वर्षीय वलोडिमिर ने पॉलिटिकल सटायर 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' में एक स्कूल शिक्षक का रोल प्ले किया था, इस शो को ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लॉन्च किया गया था जिसे लोगों ने खुब पसंद किया था। General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

'सर्वेंट ऑफ द पीपल' के बारे में

इस शो में,Volodymyr Zelenskyy एक  स्कूल टीचर रहते हैं, जो सरकार का मजाक बनाते रहते हैं जिसके बाद उनका ये वीडियो  वायरल कर दिया जाता है,और उस स्कूल शिक्षक को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनना पड़ जाता है।
यह शो जेलेंस्की के प्रोडक्शन हाउस के द्वारा ही प्रोड्यूस किया गया था।


वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) का प्रारंभिक जीवन


वलोडिमिर का जन्म 25 जनवरी 1978 को क्रिवी रिह, USSR (वर्तमान यूक्रेन) में हुआ था। जब वह छोटे थे तभी उनका परिवार 4 साल के लिए एर्डेनेट, मंगोलिया में रहे थे। अपनी स्कूली पढ़ाई उन्होंने मंगोलिया से की थी। वलोडिमिर ने बचपन में ही रशियन भाषा सीखी और इसके साथ ही यूक्रेनी भाषा पर भी अपनी पकड़ बनाई। उन्होंने कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से 1995-2000 में लॉ की डिग्री ली। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही वे थिएटर में एक्टिव हो गए थे। 1997 में उनका पर्फामेंस ग्रुप, क्वार्टल 95 को केवीएन के टेलीविज़न शो में  फाइनल में देखा गया। KVN एक लोकप्रिय कॉमेडी प्रतियोगिता है जिसे स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल में टेलिकास्ट किया गया था। वे 2003 तक इस शो में रहे। जिसके बाद ज़ेलेंस्की 2011 तक इस कंपनी के आर्ट डायरेक्टर रहे और उसके बाद यूक्रेनी टेलीविजन चैनल  इंटर टीवी के जनरल प्रोड्यूसर बन गए। उनका एक्टींग का करियर भी काफी सफल रहा है।


 एक्टींग करियर में कब तक रहे 


वलोडिमिर ने कई सारे हिट फिचर फिल्म भी की है इसमें रेज़ेव्स्की बनाम नेपोलियन(2012) तथा रोमेंटिक कॉमेडी 8 फर्स्ट डेट्स (2012) और 8 न्यू डेट्स(2015) शामिल हैं। साल 2012 में वलोडिमिर ने राजनिती में आने का मन बना लिया और इंटर टीवी छोड़ दी। 2015 नेटफ्लिक्स में आई सरवेंट ऑफ द पिपल शो में उनके शिक्षक के किरदार को लोगों ने खुब पसंद किया था।


वलोडिमिर का पॉलिटिकल करियर 


19 अप्रेल 2019 को वलोडिमिर यूक्रेन के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने गए जिसके बाद 20 मई 2019 को उनका शपथ ग्रहण समारोह हुआ। वलोडिमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो राजनीति में इसलिए आना चाहते हैं ताकि वो लोगों के मन में  देश के राजनेताओं के प्रति खत्म हो चुके विश्वास को दोबारा जीत सकें। 2019 में  उन्होंने खुद को अपनी पार्टी से राष्ट्रपति प्रत्याशी के रूप में घोषित किया और देश में एकतरफा जीत हासिल की थी। वो यूक्रेन में 2019 के चुनाव में एक भ्रष्टाचार विरोधी नेता के रूप में लोगों के सामने आए थे। उन्होंने चुनाव में जीत के लिए एक नेता के तौर पर सोशल मीडिया का भी बखूबी प्रयोग किया और साल 2019 के प्रेसीडेंशियल इलेक्शन में जीत हासिल किया।Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे