“SHRESHTA”-Scheme: क्या है “श्रेष्ठ” योजना केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने  शुरू की है

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Sat, 04 Jun 2022 05:33 PM IST

Highlights

1.इस योजना (श्रेष्टा) से देश भर में सीबीएसई से संबद्ध प्रतिष्ठित  विद्यालयों में मेधावी लेकिन गरीब अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा व्यवस्था की जाएगी।
2.कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए हर साललगभग 3,000 सीटें दी जाएगी और स्कूल फीस और आवासीयफीस का पूरा खर्च विभाग उठाएगा।

Source: Safalta

 “SHRESHTA”-Scheme: केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने  हाई स्कूल के छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा के लिए “श्रेष्ठ” योजना शुरू की है। इस आवासीय शिक्षा योजना (श्रेष्टा) के तहत सबसे गरीब क्षात्रों  के लिए भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अवसर देने के उद्देश्य से तैयार की गई है।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.


Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

 

श्रेष्ठ योजना का उद्देश्य क्या है:

अनुसूचित जाति के छात्र, संवैधानिक जनादेश के अनुसार।
लंबे समय से असमानता के शिकार अनुसूचित जाति समुदायों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा  दि जाएगी।
बिना किसी भेदभाव के शैक्षिक सुविधाओं के प्रसार के सरकारी प्रयासों ने लगभग सार्वभौमिक पहुंच प्राप्त  किया है। हालांकि, एक समान अवसर प्रदान करने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच प्रदान करने का उद्देश्य अभी भी पुरा नहीं हुआ है।
शिक्षा विभाग ने एक नई पहल के रूप में मेधावी अनुसूचित जाति के छात्रों को उच्च श्रेणी के निजी आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की योजना शुरू की है जो ऐसे स्कूलों की फीस नहीं  भर सकते हैं।
 

Monthly Current Affairs May 2022 Hindi

 

श्रेष्ठ योजना क्या है:

1.इस योजना (श्रेष्टा) से देश भर में सीबीएसई से संबद्ध प्रतिष्ठित  विद्यालयों में मेधावी लेकिन गरीब अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा व्यवस्था की जाएगी।
2.कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए हर साललगभग 3,000 सीटें दी जाएगी और स्कूल फीस और आवासीयफीस का पूरा खर्च विभाग उठाएगा।
3.वर्तमान शैक्षणिक साल में कक्षा 8वीं और 10वीं में पढ़ रहे अनुसूचित जाति के छात्र इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं, जिनका चुनाव के लिए (एनईटीएस)  राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भर्ती किया जाएगा।
एजेंसी (एनटीए) कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए।
4.अनुसूचित जाति समुदाय के भीतर वो छात्र, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये तक है वह इस योजना के लिए पात्र,हैं। सफल उम्मीदवारों को ई-काउंसलिंग प्रोसेस को फॉलो करने के बाद, उनके एकेडमिक परसूएसन के लिए देश में कहीं भी उनकी पसंद के स्कूल में प्रवेश दिया जाता है।
5.विभाग उनकी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी होने तक स्कूल फीस और हॉस्टल फीस की कुल लागत सरकार उठाएगी। उसके बाद योजना के छात्र अपनी उच्च शिक्षा के लिए विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन फ्री बुक्स को डाउनलोड करें
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
Sports E-book-Download Now
Science E-book-Download Now