World No Tobacco Day Award 2022: जानिए किस किस को मिलेगा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार 2022

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Tue, 31 May 2022 05:05 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
31 मई का दिन हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे सबसे पहले 7 अप्रैल 1988 को डब्ल्यूएचओ की वर्षगाँठ पर मनाया गया था. इसके बाद हर साल 31 मई के दिन को इसे मनाने के लिए चुन लिया गया. विश्व तंबाकू निषेध दिवस को पूरे विश्व में लोगों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसान से जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. कितनी हैरानी की बात है कि, जहाँ एक तरफ तंबाकू के सेवन से दुनिया भर में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है, वहीँ युवाओं में बिना सोचे समझे तंबाकू का पहला शौक कब जीवन भर की लत में तब्दील हो जाता है, पता हीं नहीं चलता. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
Indian States & Union Territories E book- Download Now

तंबाकू की लत से बाहर निकलने के उपाय -

तम्बाकू के उत्पादों का सेवन बीड़ी, सिगरेट, चिलम, गुटखा, जर्दा, खैनी समेत कई रूपों में ग्रामीण और शहरी नागरिकों के द्वारा किया जाता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इसकी आदत एक बार लग जाने के बाद छूटनी मुश्किल होती है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य संगठनों द्वारा बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों में लोगों को तंबाकू की लत से बाहर निकलने के उपाय और सलाह दिए जाते हैं. उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ के द्वारा 2008 में तंबाकू के किसी भी रूप के प्रचार और ऐड पर रोक लगा दिया गया था.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस की शुरुआत -

31 मई वर्ष 1987 में डब्ल्यूएचओ के सभी सदस्य देश विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने के लिए सहमत हुए थे. तभी से हीं हर साल इस दिन को एक रेलिवेंट थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल की थीम है - "पर्यावरण की रक्षा करें". डब्ल्यूएचओ के अनुसार, " हमारे पर्यावरण पर तंबाकू उद्योग का बहुत हानिकारक प्रभाव पड़ता है.

झारखंड को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (WNTD) पुरस्कार-2022 के लिए चुना गया -

विश्व स्वास्थ्य संगठन हर साल सरकारों, संगठनों और व्यक्तियों को तंबाकू के उपयोग को रोकने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित करता है. इस साल, WHO ने झारखंड को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (WNTD) पुरस्कार-2022 के लिए चुना है. तंबाकू सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए हमारा देश एक राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम चलाता है. इस कार्यक्रम को 2012 में झारखंड तक फैलाया किया गया था. नतीजा इस बार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के द्वारा झारखंड को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (WNTD) पुरस्कार-2022 के लिए चुना गया है. तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के सफल प्रयासों के लिए वैश्विक स्वास्थ्य निकाय द्वारा भारतीय राज्य झारखंड को मान्यता दी जा रही है.

तंबाकू के नुकसान -

तंबाकू के सेवन से, ज्यादातर सिगरेट पीने वालों में फेफड़ों का कैंसर हो सकता है. फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित लगभग 80 से 90 प्रतिशत लोगों में तंबाकू के धूम्रपान का इतिहास मिलता है. तम्बाकू पुरुषों और महिला के लिए मृत्यु का प्रमुख कारण होता है.

तंबाकू नियंत्रण के लिए डब्ल्यूएचओ पुरस्कार 31 मई, 2022 को दिल्ली में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के राज्य तंबाकू नियंत्रण कक्ष द्वारा दिया जाएगा. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के झारखंड के नोडल अधिकारी ललित रंजन पाठक ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण के लिए डब्ल्यूएचओ पुरस्कार झारखंड के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, जो तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ कार्यक्रम को लागू करने में राजनीतिक और प्रशासनिक समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है.
 
Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  


तंबाकू नियंत्रण के लिए झारखंड को डब्ल्यूएचओ पुरस्कार -

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम झारखंड में 2012 में शुरू किया गया था, जब राज्य में तम्बाकू की प्रसार दर 51.1 प्रतिशत थी, इसमें से भी तंबाकू के 48 प्रतिशत धूम्रपान रहित उपयोगकर्ता थे. 2018 में प्रकाशित ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (GATS-2) की रिपोर्ट में कहा गया है कि झारखंड में तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या अब घटकर 38.9 प्रतिशत हो गई, जिनमें से 35.4 प्रतिशत धूम्रपान रहित उपयोगकर्ता थे.

विश्व स्वास्थ्य संगठन पुरस्कार -
झारखंड को तंबाकू नियंत्रण के लिए डब्ल्यूएचओ पुरस्कार क्यों दिया जा रहा है? झारखंड में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का प्रतिष्ठित पुरस्कार राज्य में तंबाकू खपत को नियंत्रित करने में राज्य सरकार के प्रयासों को मान्यता और प्रशंसात्मक सराहना के रूप में दी जा रही है. झारखंड में तंबाकू की कमी का कारण ऐसे लोगों के लिए हेल्पलाइन है जिन्होंने इस सफल अभियान के चलते तंबाकू छोड़ने की योजना को सार्थक अंजाम दिया.

राज्य में तंबाकू के उपयोग पर प्रतिबंध और जागरूकता के उपाय जैसे कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान का निषेध और इसे दंडनीय अपराध घोषित करने को भी झारखंड में तंबाकू की खपत में कमी का श्रेय दिया जा सकता है.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस (WNTD) पुरस्कार 2022

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रत्येक क्षेत्र को अधिकतम छह पुरस्कार दिए जाएँगे. पुरस्कार पाने वालों में से दो को डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार के माध्यम से विशेष मान्यता भी मिल सकती है. इस पुरस्कार के लिए किसी व्यक्ति, समूह, सरकारी विभाग या मंत्रालय को नामित किया जा सकता है जिसने तंबाकू के नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो.

डब्ल्यूएचओ डायरेक्टर जनरल स्पेशल अवार्ड -
  • टोबैको फ्री पोर्टफोलियो, ऑस्ट्रेलिया
  • मेक्सिको के राष्ट्रपति श्री एन्ड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर, यूनाइटेड मैक्सिकन स्टेट.
अफ्रीकी रीजन अवार्डीस -
  • काबोरे हारौना, एंसीन मिनिस्ट्रे डू कॉमर्स, डे ल उद्योग एट डे ल'आर्टिसनैट, बुर्किना फासो.
  • मिस्टर जोएल शुंजा गिटाली, केन्या टोबैको कण्ट्रोल अलायन्स, रिपब्लिक ऑफ़ केन्या.
  • मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर लाइवस्टॉक एंड फिशरीज, रिपब्लिक ऑफ़ केन्या.
  • डॉ रवेलोजोएलिएंड्रियाम्बेलोरिटाफिका ऑरेलियन, डायरेक्टर डी ल ऑफिस नेशनल डी लुट्टे एंटीटैबैक, रिपब्लिक ऑफ़ मेडागास्कर.
  • रेसेउ डे लुटे कॉन्ट्रे ले तबाक इत ऑट्रेस स्टुपफिएंट्स (आरईएलयूटीएएस), रिपब्लिक ऑफ़ माली.
  • श्रीमती मार्गरेट क्वादा जूलियस, द आई ओपनर वीमेन एंड यूथ फाउंडेशन, फ़ेडरल रिपब्लिक ऑफ़ नाइजीरिया.
Monthly Current Affairs May 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs April 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs March 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs February 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs January 2022  डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs December 2021 डाउनलोड नाउ

रीजन ऑफ़ द अमेरिकंस अवार्डीस -
  • वायलेट मार्टिनेज डी पालोमो, रिपब्लिक ऑफ़ अल सल्वाडोर.
  • डॉ थॉमस ई नोवोटनी, प्रोफेसर एमेरिटस, सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, डिवीजन ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड बायोस्टैटिस्टिक्स, यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका. 
ईस्टर्न मेडिटरेनीयन रीजन अवार्डीस -
  • नेशनल कमिटी टू कण्ट्रोल स्मोकिंग एंड आल टाइप्स एंड प्रोडक्ट्स ऑफ़ टोबैको, जॉइंटली विथ द  कण्ट्रोल फोकल पॉइंट, डॉ एजलाल फैसल अललावी, किंगडम ऑफ़ बहरीन
  • डॉ वेल सफ़वत फ़हमी अब्द एल्मेगुइड, अरब रिपब्लिक ऑफ़ ईजिप्ट.
  • ग्रेटर अम्मान म्युनिसिपेलिटी जॉइंटली विथ रॉयल हेल्थ अवेयरनेस सोसाइटी, हाशेमाइट किंगडम ऑफ़ जॉर्डन.
  • टोबैको कण्ट्रोल प्रोग्राम, तबूक, जॉइंटली विथ डॉ अहमद एलनागिब अब्देलरहीम अहमद, किंगडम ऑफ़ सऊदी अरब.
  • डॉ अहमद अब्दुल्ला एल्हासन अब्दुल्ला, रिपब्लिक ऑफ़ सूडान.
  • डॉ मोहम्मद अहमद अल-गेशा, रिपब्लिक ऑफ़ यमन.
यूरोपियन रीजन अवार्डीस -
  • नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कण्ट्रोल एंड पब्लिक हेल्थ, जॉर्जिया
  • श्रीमती ऐनुरु अल्टीबाएवा, रिपब्लिक एसोसिएशन "अयलदार केनेश" (वोमेन्स काउन्सिल), किर्गिज़ रिपब्लिक.
  • एनजीओ Nofumadores.org, किंगडम ऑफ स्पेन
  • मिस्टर हंस स्टॉक्ली, मेम्बर एंड फॉर्मर प्रेसिडेन्ट ऑफ़ द काउन्सिल ऑफ़ स्टेट स्विस कन्फेडरेशन.
  • श्रीमती लाडा बुलाख, यूक्रेनियन संसद सदस्य, यूक्रेन
  • पोस्ट ह्यूमस रिकॉग्निशन ऑफ़ डॉ माटेउज़ ज़ातोंस्की, तंबाकू नियंत्रण अनुसंधान समूह, यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ, यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड में रिसर्च फेलो
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here

साउथ ईस्ट एशिया रीजन अवार्डीस -
  • नेशनल टोबैको कण्ट्रोल सेल (एनटीसीसी), हेल्थ सर्विस डिविजन, मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, पीपल्स ऑफ़ बांग्लादेश.
  • स्टेट टोबैको कण्ट्रोल सेल (STCC), डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन एंड फैमिली वेलफेयर, गवर्नमेंट ऑफ़ झारखंड सरकार, रांची, झारखंड, रिपब्लिक ऑफ़ इन्डिया.
  • न्योमन सुविर्ता, एस.पीडी, एमएम, रीजेंट ऑफ़ क्लुंगकुंग, बाली, रिपब्लिक ऑफ़ इंडोनेशिया.
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ मरीन एंड कोस्टल रिसोर्सेज (डीएमसीआर) बैंकॉक, किंगडम ऑफ़ थाईलैंड.
वेस्टर्न पैसिफिक रीजन अवार्डीस -
  • काइली लिंडोर्फ, कैंसर काउंसिल न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया.
  • स्मोक फ्री एनवायरनमेंट इन टूरिज्म सेक्टर, किंगडम ऑफ़ कंबोडिया.
  • फिजी कैंसर सोसायटी जॉइंटली विथ होप क्लिनिक, रिपब्लिक ऑफ़ फिजी.

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-5)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-5)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Master Certification Digital Marketing Program Batch-10
Master Certification Digital Marketing Program Batch-10

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-22)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-22)

Now at just ₹ 20999 ₹ 3599942% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Now at just ₹ 15999 ₹ 3599956% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off