दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ?
अनामुदी समुद्र तल से 2695 मीटर की ऊंचाई पर है... केरल के फेमस हिल स्टेशन मुन्नार से महज 1 घंटे की ड्राइव कर आप पहुंच सकते हैं एराविकुलम नैशनल पार्क जहां स्थित है केरल का गौरव और हिमालय के बाद भारत की सबसे ऊंची पर्वत की चोटी अनामुदी। अनामुदी समुद्र तल से 2695 मीटर की ऊंचाई पर है और पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटी है।
par bat choti