घरों में इलेक्ट्रिक व्हिकल चार्ज करने की सुविधा देने वाला पहला देश कौन सा है?
पिछले दिनों एक एजेंसी ने सर्वे किया था जिसमें विभिन्न शहरों के एक लाख लोगों से पूछा गया था कि वे भविष्य में किस तरह (पेट्रोल, डीजल, सीएनजी या इलेक्ट्रिक) के कार खरीदना चाहते हैं। इसमें 47 प्रतिशत ने परंपरागत वाहन यानि पेट्रोल और डीजल चलित कार को ही भविष्य में खरीदने का समर्थन किया था क्योंकि अधिकतर आबादी को अब भी यही चिंता है कि यदि लंबे सफर में कहीं गए और बैटरी खत्म हो गई तो क्या होगा।