किस राज्य ने "सुब्रमण्यम भारती" की 100वीं पुण्य तिथि को चिन्हित करने हेतु 11 सितंबर को "महाकवि" दिवस के रूप में घोषित किया?
'महाकवि' सुब्रमण्यम भारती स्वतंत्रता सेनानी और महान कवि 'सुब्रमण्यम भारती' की 100वीं पुण्यतिथि को चिह्नित करने हेतु तमिलनाडु सरकार ने 11 सितंबर को 'महाकवि' दिवस के रूप में घोषित किया है। माना जाता है कि तमिल कविता और गद्य में भारती के अभिनव योगदान ने 20वीं सदी में तमिल साहित्य में पुनर्जागरण को जन्म दिया।