28 अगस्त 2021 को 0स्वदेश निर्मित निगरानी पोत 'विग्रह' को भारतीय तट रक्षक बल में शामिल किया गया | इसका निर्माण किसने किया?
चेन्नई, 28 अगस्त। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई में तटरक्षक बल के गश्ती पोत 'विग्रह' की कमीशनिंग करते हुए नेवी में शामिल कर दिया है। शनिवार को पूर्ण रूप से स्वदेश में बने सातवें भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) विग्रह को चालू किया गया।