प्रतिवर्ष "विश्व रोगी सुरक्षा दिवस" कब मनाया जाता है?
विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा 25 मई 2019 को WHA पर 72.6 'रोगी सुरक्षा पर वैश्विक कार्रवाई' प्रस्ताव को अपनाया गया था, जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य सभा के समर्थन से हर साल 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा मई वर्ष 2019 में की गई. डब्ल्यूएचओ ने 2019 में पहली बार विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया था