NMEO-OP का संबंध किससे है?
देश में खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए पाम ऑयल मिशन को मंजूरी मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस मिशन पर मुहर लग गई. प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले ही राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम मिशन की घोषणा की थी, बुधवार 18 अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई. मिशन के तहत देश में न सिर्फ पाम की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा, पाम ऑयल से जुड़ी इंडस्ट्री को भी प्रोत्साहित किया जाएगा. ये मिशन क्या है औ यह कैसे काम करेगा, आइए जानते हैं-