"द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल-2021"का पहला संस्करण कहां आयोजित किया गया?
यह स्क्रीनिंग सिंधु संस्कृति ऑडिटोरियम लेह में होगी, जिसमें डिजिटल प्रोडक्शन सुविधाएं हैं। लेह-लद्दाख में 24 से 28 सितंबर 2021 तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में कार्यशालाएं, मास्टरक्लास और बातचीत सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इस फेस्ट में प्रतियोगिता खंड में लघु फिल्मों और लघु वृत्तचित्रों को आमंत्रित किया गया है।