खिलजी वंश का ऐसा कौन सा शासक था जो विश्व विजय की चाह रखता था?

user image

Dileep Vishwakarma

1 year ago

अलाउद्दीन खिलजी विश्व विजय की चाह रखता था।खिलजी वंश के छह शासकों में से अलाउद्दीन खिलजी ने 1303 ई. में अपनी राजधानी सीरी में स्थापित की। उसने कुतुब मीनार से ऊंची एक मीनार (विजय मीनार) का निरमाण भी आरंभ करवाया था, किन्तु वह उसे पूरा नहीं करवा पाया। उसने सीरी नगर की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक रिजर्वायर का निर्माण करवाया जिसे हौज खास के नाम से जाना जाता है।

Recent Doubts

Close [x]