हम्मीर देव चौहान पर अलाउद्दीन खिलजी ने आक्रमण क्यों किया था?
अलाउद्दीन खिलजी ने 1301ई. में रणथंभौर पर आक्रमण किया था। रणथंभौर के शासक हम्मीरदेव चौहान थे। हम्मीरदेव चौहान ने दो बार जलालुद्दीन खिलजी को प्रास्त किया था। अलाउद्दीन के आक्रमण के तीन कारण थे–वह जलालुद्दीन खिलजी की हार का बदला लेना चाहता था, दुसरा–हम्मीरदेव चौहान कर नही देते थे। तीसरा–अलाउद्दीन खिलजी के शत्रु महमूद शाह को शरण दी थी।