किस देश ने अपने राष्ट्रगान में एक शब्द बदला है?
ऑस्ट्रेलिया ने अपने राष्ट्रगान में एक शब्द को बदला है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश की स्वदेशी आबादी का सम्मान में यह शब्द बदला है। देश के राष्ट्रीय गीत को उसके पूर्व-औपनिवेशिक इतिहास का बेहतर रूप से प्रतिनिधित्व करने के लिए एक शब्द से बदल दिया गया है। प्रधानमंत्री मॉरिसन ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रगान ‘एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर’ की दूसरी पंक्ति ‘फॉर वी आर यंग एंड फ्री’ (हम युवा एंव स्वतंत्र हैं) को बदलकर ‘फॉर वी आर वन एंड फ्री’ (हम एक एवं स्वतंत्र हैं) करने की घोषणा की।.