राष्ट्रपति का वेतन कितना होता है?
भारत में राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख रुपए प्रतिमाह है. मासिक वेतन के अलावा, भारत के राष्ट्रपति को कई भत्ते भी मिलते हैं. राष्ट्रपति को वेतन संचित निधि से प्राप्त होती है। राष्ट्रपति को देश का प्रथम नागरिक कहा जाता है। वह देश के तीनों सशस्त्र बलों यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना के सर्वोच्च सेनापति होते हैं। 2017 तक उनको सिर्फ 1.50 लाख रुपये मासिक वेतन मिलता था जो वरिष्ठ नौकरशाह के वेतन से भी काफी कम था।