भारत की कौन सी नदी सुंदरवन डेल्टा बनाती है?
भारत में गंगा एवं बांग्ला देश में पद्मा (जो गंगा का ही बांग्ला देश में नाम है), सुंदरवन का डेल्टा बनाती हैं।सुंदरबन, विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा, 10,200 वर्ग किमी में है जो भारत और बांग्लादेश में फैला है। भारतीय सीमा के भीतर आने वाले वन का हिस्सा सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान कहलाता है। यह पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में है। सुंदरबन 38,500 वर्ग किमी इलाके को कवर करता है।