आजादी के पहले भारत का मुख्य बंदरगाह कौन सा था?

user image

Dileep Vishwakarma

2 years ago

आजादी के पहले कराची बंदरगाह भारत का प्रमुख बंदरगाह हुआ करता था। परंतु आजादी के बाद कराची बंदरगाह पाकिस्तान में चला गया। इसलिए भारत में नए बंदरगाह कांडला का निर्माण करना पड़ा।कंडला (Kandla) भारत के गुजरात राज्य के कच्छ ज़िले में स्थित देश का सब से बड़ा बन्दरगाह है। आयात-निर्यात से पूरे विश्व के साथ जुड़ा हुआ है। कंडला बंदरगाह का प्रशासन कंडला पोर्ट ट्रस्ट के हाथ में है जिसका पूरा नियंत्रण भारत सरकार के जहाजरानी मंत्रालय के हाथ है। कंडला का नाम बदल कर अब दीनदयाल बंदरगाह कर दिया गया है।

Recent Doubts

Close [x]