जूनागढ़ अभिलेख किसका है?
रुद्रदाम ने 150 ई. में तथा स्कंदगुप्त ने 450 ई. में ये अभिलेख खुदवाये थे। इस अभिलेख की एक विशेषता यह भी है कि रुद्रदाम के अभिलेख को ही संस्कृत भाषा का प्रथम शिलालेख माना जाता है।यह शिलालेख गिरनार पर्वतों पर है जो जूनागढ़ के निकट स्थित है। यह शिलालेख शक् संवत् 72 (150-151 ई.) का है, शक शासक रुद्रदमन का है। इस शिलालेख में महाक्षत्रप रुद्रदमन द्वारा सुदर्शन झील की मरम्मत आदि विवरण हैं।
rudra daman
rudardhmn