TISCO की स्थापना किसने की?
TISCO की नींव जमशेदजी नसरवानजी टाटा ने डाली थी और 26 अगस्त 1907 को सर दोराबजी टाटा द्वारा स्थापित किया गया था । सुवर्ण रेखा नदी के तट पर बहुत सारा जंगल साफ करके फैक्ट्री और एक औद्योगिक शहर बसाने के लिए जगह बनाई गई| इस शहर को जमशेदपुर का नाम दिया गया | इस स्थान पर लौह अयस्क भंडारों के निकट ही पानी भी उपलब्ध था|इसलिए यहाँ टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी (टिस्को) की स्थापना हुई और इसमें 1912 से स्टील का उत्पादन होने लगा |