राजस्थान का पुष्कर मेला किस महीने में लगता है?
हर साल कार्तिक महीने में लगने वाले पुष्कर ऊंट मेले ने तो इस जगह को दुनिया भर में अलग ही पहचान दे दी है। मेले के समय पुष्कर में कई संस्कृतियों का मिलन सा देखने को मिलता है।पुष्कर मेला: दुनिया का सबसे बड़ा पशु मेला राजस्थान में शुरू; यहां 1 करोड़ का भैंसा और 51 लाख का घोड़ा भी मौजूद जयपुर. राजस्थान के पुष्कर में दुनिया का सबसे बड़ा पशु मेला शुरू हो गया है। ये मेला 23 नवंबर तक चलेगा।