विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल कँहा पर बना है किस नदी पर
जम्मू-कश्मीर को भारत से जोड़ने के लिए जम्मू के रियासी चिनाब दरिया पर विश्व के सबसे उंचा रेलवे पुल का निर्माण कर इंजीनियरों ने इतिहास रच दिया है. इस ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है. रेलवे ब्रिज के दोनों सिरों को जोड़ दिया गया है. ये ब्रिज कन्याकुमारी को सीधे कश्मीर से जोड़ रहा है.
in jammu and kashmir on river chenab at distt reasi
Chenab river in Jammu and Kashmir