अन्तरिम सरकार में मुस्लिम लीग के सदस्य शामिल थे?
जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में उनके 11 सहयोगियों के साथ 2 सितम्बर 1946 को अंतरिम सरकार का गठन किया गया। ... अंततः 26 अक्टूबर 1946 को जब सरकार का पुनर्गठन किया गया तब मुस्लिम लीग के पाँच प्रतिनिधियों को शामिल करके आरम्भ में लिए गये तीन सदस्यों-शैय्यद अली जहीर, शरतचंद्र बोस और सर शफात,अहमद खां को परिषद से बाहर कर दिया गया।
26 अक्टूबर 1946 को जब सरकार का पुनर्गठन किया गया तब मुस्लिम लीग के पाँच प्रतिनिधियों को शामिल करके आरम्भ में लिए गये तीन सदस्यों-शैय्यद अली जहीर, शरतचंद्र बोस और सर शफात,अहमद खां को परिषद से बाहर कर दिया गया।