विलयन क्या होता है
दो या दो से अधिक पदार्थों के मिलने से बने समांगी मिश्रण को विलयन कहते हैं। विलयन के अवयवों के संघटन को निश्चित सीमा तक परिवर्तित किया जा सकता है। विलयन के अवयवों को किसी यांत्रिक विधि द्वारा अलग नहीं किया जा सकता है। यदि विलयन में दो अवयव हो तो उसे द्विअंगी और यदि तीन अवयव हो तो उसे त्रिअंगी विलयन कहते है।
2 ya 2 se adhik samngi misran ko solution kehte h