जल का सूत्र बताईए
जल या पानी एक आम रासायनिक पदार्थ है जिसका अणु दो हाइड्रोजन परमाणु और एक ऑक्सीजन परमाणु से बना है - H2O।पानी के गुण (Properties of Water) पानी ही एक ऐसा पदार्थ है जो तीनो अवस्था ” ठोस, द्रव और गैस ” में पाया जाता है। जल जब ठोस अवस्था में हो तब द्रव अवस्था में तैरता है। जल ज्वलनशील पदार्थ नही होता है। गैर ज्वलनशील होते हुए भी पानी में आग लगाया जा सकता है। शुद्ध जल पारदर्शी होता है।