कस्तूरी कुंडल बसे' आत्मकथा है ? A.शीला झुनझुनवाला B.मैत्रेयि पुष्पा की C.कुसुम अंचल की D.गोपाल प्रसाद व्यास की
मैत्रेयी पुष्पा का यह उपन्यास, केवल उपन्यास ही नहीं उनकी आत्मकथा भी है। और दूसरे शब्दों में कहा जाए तो सिर्फ आत्मकथा ही नहीं, एक फिक्शन भी है। कस्तूरी कुण्डल बसै के बारे में यह तीनों बातें सच है लेकिन अधूरा सच। दरअसल यह पुस्तक मैत्रेयी पुष्पा की रचनाशीलता का एक प्रयोगधर्मा प्राकट्य है।