रीतिकाल का वह कौन - सा कवि है, जो अपनी मात्र एक कृति से हिन्दी साहित्य में अमर हो गया ? A.रहीम B.मतिराम C.बिहारी D.देव
काल के प्रमुख कवियों में केशवदास, पद्माकर, देव, बिहारी, घनानंद और भूषण आदि हैं लेकिन जिस कवि ने रीतिकाल ही नहीं बल्कि संपूर्ण हिंदी साहित्य में अपनी अलग पहचान बनाई है, वह हैं - बिहारी। रीतिकाल के प्रतिनिधि कवि बिहारी ने एकमात्र कृति 'सतसई' की रचना की और इसी एकमात्र रचना से बिहारी हिंदी साहित्य में अमर हो गए।
Raheem
bihari