दूर दृष्टि को दूर करने के लिए किस प्रकार का लेंस प्रयोग करते हैं
दूर दृष्टि कोदूर करने के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है। दूर दृष्टि दोष के कारणः यह रोग निम्न में से एक कारण से हो सकता है। (1) लेंस से रेटिना की दूरी कम हो जाए अर्थात् नेत्र के गोले की त्रिज्या कम हो जाए। (2) लेंस के पृष्ठो की वक्रता कम हो अर्थात् लेंस पतला हो जाए जिससे उसकी फोकस दूरी बढ़ जाए। निवारणः- इस दोष में लेंस की फोकस दूरी अधिक हो जाती है।
concave lens