दक्षिण तलपट्टी द्वीप” नामक क्षेत्र को लेकर किन दो देशों के बीच में विवाद है? [A] भारत-म्यांमार [B] भारत-बांग्लादेश [C] भारत-पाकिस्तान [D] भारत-श्रीलंका
भारत और बांग्लादेश के बीच बंगाल की खाड़ी में स्थित न्यू मूर द्वीप पानी में डूब गया है. इस द्वीप को भारत में न्यू मूर या पुर्बाशा कहा जाता है जबकि बांग्लादेश में इसे दक्षिण तलपट्टी के नाम से जाना जाता है. सालों से दोनों देश इस द्वीप पर अपना दावा करते रहे हैं लेकिन अब जलवायु परिवर्तन ने इस मसले को ख़त्म ही कर दिया है.