राष्ट्रीय बीज अनुसन्धान व प्रशिक्षण केंद्र” किस स्थान पर स्थित है?
रा.बी.अ.एवं प्र.केन्द्र, वाराणसी को अक्टूबर 2005 में भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग, नई दिल्ली द्वारा शुरू किया गया है।राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र पवित्र शहर वाराणसी कि वाह्य परिधि में स्थित है, जो कि इस पवित्र शहर के केन्द्र से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 5 किमी की दूरी पर जी.टी. रोड पर स्थित है, एवं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ( 8 कि.मी.) तथा भारतीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र ( 20 कि.मी.) से घिरा है, तथा वायुमार्ग, रेलमार्ग एवं सड़कमार्ग द्वारा सुचारू रूप से जुड़ा है। अपने उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु रा.बी.अ.प्र.के. की स्थापना 15000 वर्गमीटर क्षेत्र में उकृष्ट सुविधाओं के साथ की गयी है। इसके साथ ही 10 एकड़ कृषि परिक्षेत्र फार्म है, जिसमें ग्रीन हाउस भी है, जो कि ग्रो आउट टेस्ट (जी ओ टी) हेतु उपयोगी है। रा.बी.अ.प्र.के. का मुख्य उद्देश्य एक पृथक राष्ट्रीय बीज गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला स्थापित करना है, जो केन्द्रीय बीज परीक्षण प्रयोगशाला (सीएसटीएल) के रूप में 1 अप्रैल 2007 से राजपत्र अधिसूचना क्रमांक REGD.NO.‐ D.L.‐33004/99 दिनांक 8 मार्च 2007 से कार्यरत है।