कर मत दो या कथन किसका है
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनकाल में खेडा संघर्ष नाम से जाने जाने वाला संघर्ष “कर मत दो” नारे से सबंधित है उस समय गुजरात का खेडा खंड सूखे की चपेट में आ गया था फलस्वरूप किसानो ने ब्रिटिश सरकार से आग्रह किया कि उस वर्ष कर (टैक्स) में छूट दी जाए परन्तु ब्रिटिश सरकार ने यह आग्रह अस्वीकार कर दिया तत्पश्चात सरदार पटेल व समर्थकों ने आंदोलन चालू कर दिया।