थर्मोस्टैट का उपयोग रेफ्रीजरेटर के तापमान के नियंत्रण में किया जाता है| इसमें होता है/ होती है? [A] एक द्धिधातुक पट्टी [B] पारद तापमापी [C] चालू-बंद स्विच [D] फ्यूज
थर्मोस्टेट कंट्रोल को फ्रिज के अंदर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से आप फ्रिज के अंदर के तापमान को सेट कर सकते हैं. जिससे कि आपका फ्रिज उस तापमान पर आने के बाद में अपने आप बंद हो जाएगा और जैसे ही फ्रिज का तापमान बढ़ेगा तो आप का फ्रिज फिर से शुरू हो जाएगा