तुलसीदास की कोसी बुक सबसे खास थी?
तुलसीदास के पिता का नाम आत्माराम और माता का नाम हुलसी बताया जाता है। ... तुलसीदास ने 'रामचरित मानस' की रचना 1575 के आसपास की थी। तुलसीदास की मृत्यु 623 ई० (संवत 1680 वि०) वाराणसी में हुई। उनके जन्म के संबंध में यह दोहा मिलता है - पन्द्रह सौ चौवन विषे, ऊसी गंग के तीर।हिन्दी साहित्य के महाकवि तुलसीदास जी की यह रचना उनके सबसे प्रसिद्ध रचनाओं में से एक है, जिसे उन्होंने ब्रज भाषा में लिखा है। गीतावली में तुलसीदास जी ने पद्य रचना के माध्यम से मानव जीवन में प्रेम और भाईचारे का भावनात्मक तरीके से वर्णन किया है।संवत् 1631 में तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना प्रारम्भ की और दो वर्ष सात महीने 26 दिन में ग्रंथ की रचना पूरी कर ली।
रामचरितमानस तुलसी दास जी की सबसे फेमस हैं।।। रामचरितमानस, विनयपत्रिका, दोहावली, कवितावली, हनुमान चालीसा, वैराग्य सन्दीपनी, जानकी मंगल, पार्वती मंगल, इत्यादि