मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए ?
इसका पुराना नाम मद्रास है जो पहले मछुवारों के एक गांव मद्रासपटनम का छोटा रूप था। आज ही 17 जुलाई 1996 में मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई रख दिया गया। चेन्नई शब्द अंग्रेजों द्वारा बनाये गये फोर्ट सेंट जार्ज के करीब एक शहर चेन्नपटनम से लिया गया है। चेन्नई पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यधिक लुभावना और प्रसिद्ध शहर है।