तेजड़िया (Bull) और मंदड़िया (Bear) वाणिज्य के किस पहलू से सम्बन्धित हैं ?
स्टॉक एक्सचेंज में सटोरियों को दो श्रेणियों बुल एवं बीयर में बांटा जा सकता है। इन्हें तेजड़िया व मंदड़िया भी कहा जाता है। बुल वह सटोरिया होता है जो किसी कंपनी के शेयरों के निकट भविष्य में भाव बढ़ने की उम्मीद के साथ उनको मौजूदा भाव पर खरीदता है, ताकि वह उन्हें आगे ऊंची कीमत पर बेचकर मुनाफा कमा सके।