95 फीसदी ‘मेड इन इंडिया’ होंगी भारत में बनने वाली पहली तीन पनडुब्बियां
जल्द ही पहली तीन परमाणु पनडुब्बियां (न्यूक्लियर अटैक पनडुब्बियां) तैयार होंगी. इसमें खास बात यह होगी कि ये तीनों पनडुब्बियां 95 फीसदी भारत में ही बनेंगी. यानी भारत की पहली तीन न्यूक्लियर अटैक पनडुब्बियां लगभग पूरी तरह से 'मेड इन इंडिया' होने जा रही हैं. यही नियम इसके बाद बनने वाली तीन पनडुब्बियों पर भी लागू होगा.