अंतरिक्ष में पहला विकलांग यात्री लॉन्च करेगी यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
25 जून‚ 2021 को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा घोषणा की गई कि वह दुनिया के पहले विकलांग (Disabled) अंतरिक्ष यात्री को लांच करेगी। उल्लेखनीय है कि सैकड़ों विकलांग अंतरिक्ष यात्रियों ने इस भूमिका हेतु पहले ही आवेदन कर दिया था। ईएसए के प्रमुख जोसेफ एशबैकर के अनुसार‚ इस हेतु 22000 आवेदकों से आवेदन प्राप्त हुए हैं।