किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने ‘Coronavirus Information Hub’ को लॉन्च किया है ?
दुनिया के लिए महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खिलाफ वॉर में दुनिया के साथ हाथ मिलाते हुए व्हाट्सएप ने बुधवार को कोरोनावायरस इंफॉर्मेशन हब की शुरुआत की है। बता दें कि यह इंफोहब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, यूनिसेफ और यूएनडीपी के साथ पार्टनरशिप में काम करेगा। इसके अलावा व्हाट्सएप ने कोरोना वायरस से जुड़ी किसी भी तरह की गलत जानकारियों और अफवाहों को पहचानने और कंट्रोल करने के लिए इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क आईएफसीएन को 1 मिलियन यूएस डॉलर की मदद दी है, ताकि सोशल मीडिया पर भी कोरोना वायरस से जुड़ी गलत जानकारियों से लड़ा जा सके।