2. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती हैं
मिट्टी भूपटल के ऊपर पायी जानेवाली चट्टानों की असंगठित परत होती है जिसमें खनिज, लवण, जल तथा वायु का मिश्रण पाया जाता है। इसमें जैविक अवशिष्ट ह्यूमस भी पाये जाते हैं ! भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के अनुसार भारत में 8 प्रकार की मिट्टिीयां पायी जाती हैं, जिनमें नाइट्रोजन की सर्वाधिक कमी है।