शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैं क्यों-
शीतकाल में कपड़े में गर्म शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं। शीतकाल के कपड़े ऊनी हमें गर्म रखते हैं क्योंकि कपड़ों के वायुगर्त (Air pockets) में वायु भरी रहती हैं, जो ताप का कुचालक होती है। अत: कपड़े बाहर की ठंडक भीतर नहीं आने देते तथा शरीर की गर्मी को बाहर नहीं निकलने देते और इस प्रकार कपड़े हमें गरम रखते हैं।
For sweat absorb to maintain body temperature