Question. वायुमण्डल कि सबसे निचे वाली परत को कहते है (A) स्ट्रैटोस्फीयर (B) मीजोस्फीयर (C) ट्रोपोस्फीयर (D) थर्मो स्फीयर
C) क्षोभमण्डल क्षोभमण्डल वायुमंडल की सबसे निचली परत है। यह मण्डल जैव मण्डलीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है क्योंकि मौसम संबंधी सारी घटनाएं इसी में घटित होती हैं। प्रति 165 मीटर की ऊंचाई पर वायु का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस की औसत दर से घटता है।