राष्ट्रिय प्रतीक के निचले भाग में उत्क्रीर्णित शब्द 'सत्यमेव जयते' किस सन्दर्भ से लिए गए हैं ? (A) पुराण (B) जातक (C) मुदकोपनिषद् (D) महाभारत
भारत का 'आदर्श राष्ट्रीय वाक्य' है- "सत्यमेव जयते"। यह भारत के राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे देवनागरी लिपि में अंकित है। 'सत्यमेव जयते' अर्थात "सत्य की सदैव ही विजय होती है"। 'सत्यमेव जयते' को राष्ट्रपटल पर लाने और उसका प्रचार करने में पंडित मदनमोहन मालवीय की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही थी।
मुदकोपनिषद्
e