अंजू बॉबी जार्ज सम्बंधित है- (A) एथलेटिक्स से (B) क्रिकेट (C) हॉकी (D) बेडमिन्टन
A. एथलीटिक्स *19 अप्रैल, 1977 को केरल के कोट्टायम में जन्मीं अंजू बॉबी जॉर्ज को एथलेटिक्स की दुनिया में उनके पिता के.टी. मारकोस लेकर लाएं। अंजू बॉबी जॉर्ज 100 मीटर बाधा दौड़, रिले, लंबी कूद और ऊंची कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एक ऑलराउंडर थी, जिसने स्कूल के विभिन्न इवेंट के सभी चार डिसिप्लिन में लगातार पदक जीते थे।